उलूक टाइम्स: जब भी कभी याद आ जाये लिखने की कुछ लिखें कहीं

बुधवार, 31 जुलाई 2024

जब भी कभी याद आ जाये लिखने की कुछ लिखें कहीं

 

कुछ लिखें
कहीं दीवार पर
कुछ कहीं आंगन में लिखें
कुछ कहीं पेड़ पर भी लिखें
पत्ते सा हरा लिखें  
लिखें तो सही
गहरा नहीं भी हो कहीं
हो पानी सा कांच के ऊपर पतला सा फ़ैला
दूध सा सफ़ेद या थोड़ा सा पीला पीला
सूखी हुई पथरा गयी आंखों के आसपास नहीं भी हो कहीं
बहुत दूर आसमान में फ़ैले
छितराये से बादलों से मिलते आश्वासनों सा गीला
लिखें बहुत पुरानी ही कहानी
मां की कही हो या कही हो कोई मोहल्ले की बूढ़ी नानी
आज की लिखें
झूठ ही सही
मरे हुऐ किसी सच को ओढ़ाती सफ़ेद कफ़न पुरानी 
लिखें दूर की एक कौढ़ी
आने वाले कल की झक्क सफ़ेद झूठी भविष्यवाणी
लिखें धीमी चलती लेखनियों का सीखना
पकड़ना रफ़्तार
और हो जाना दिखना लिखे का
सामने सामने ये जाना  और वो जाना
सारे काले लिखे का हो जाना सफ़ेद लिखें
लिखें सफ़ेद लिखे का काला हो जाना
पर लिखें कहीं दीवार पर कुछ
कहीं आंगन में लिखें कुछ
कहीं पेड़ पर भी लिखें पत्ते सा हरा
लिखें जब भी कभी याद आ जाये लिखने की

कुछ लिखें कहीं

चित्र साभार:
https://www.tansyleemoir.co.uk/the-writing-on-the-tree/

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 01 अगस्त 2024 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ लिखें कहीं
    जरूरी है लिखना
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया,,,,, इंटरनेट, ,मोबाईल में सिमटी दुनिया के आगे कहीं लिखना न भूले इसलिए जरूरी है लिखने की आदत, नहीं तो हासिए पर न रह जाए यह सब,,,,

    जवाब देंहटाएं
  4. लिखने वाले लिखने का मोह कहाँ छोड़ पाते हैं,
    नीरसता चरम पर है सर आजकल।
    आह्वान का कुछ तो असर हो...।
    प्रणाम सर
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेरक आह्वान सर ! सादर नमस्कार !

    जवाब देंहटाएं
  6. गहरा नहीं भी हो कहीं
    हो पानी सा कांच के ऊपर पतला सा फ़ैला
    दूध सा सफ़ेद या थोड़ा सा पीला पीला
    सूखी हुई पथरा गयी आंखों के आसपास नहीं भी हो कहीं


    क्या बात सर
    वही लिख सकता है जो पढ़ सके मनसा
    आने वाले कल की झक्क सफ़ेद झूठी भविष्यवाणी

    अप्रीतम 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. लिखें अवश्य- मतलब अपनेआप निकाल लेंगे लोग!

    जवाब देंहटाएं
  8. सारे काले लिखे का हो जाना सफ़ेद लिखें
    लिखें सफ़ेद लिखे का काला हो जाना
    पर लिखें..
    सही कहा इस रंग बदलती दुनिया में कब काला सफेद और सफेद काला पड़ जाय कुछ कहा नही जा सकता...
    बस लिख लें मन का पढ़ने वाले मनमुताबिक पढ़ लेंगे ।
    बहुत सुन्दर अपने आप में अनूठी रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह ! लिखने को कुछ हो तब तो लिखें न हो तब भी लिखें, लिखते-लिखते ही आ जायेगा पढ़ना भी । जैसे चलते-चलते आ जाती है मंज़िल

    जवाब देंहटाएं