जयशंकर से स्विट्ज़रलैंड में पूछा गया- ब्रिक्स क्यों? जवाब मिला- क्योंकि आपने जगह नहीं दी

जयशंकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणियां अक्सर चर्चा में रहती हैं. इन टिप्पणियों में कई बार तंज़ होते हैं तो कई बार चुभने वाले जवाब.

विदेशी मंचों पर भारत की विदेश नीति से जुड़ा सवाल हो या पीएम नरेंद्र मोदी के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गले लगाने का सवाल. जयशंकर के दिए जवाब ख़बरों और सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाते हैं.

जयशंकर का दिया एक ऐसा ही जवाब चर्चा में है.

जयशंकर ने 12 सितंबर को स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में ग्लोबल सेंटर फोर सिक्योरिटी पॉलिसी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान जयशंकर से ब्रिक्स की ज़रूरत पर सवाल पूछा गया.

ब्रिक्स ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चीन और साउथ अफ़्रीका की अगुवाई वाला समूह है.

दुनिया की जीडीपी में ब्रिक्स की हिस्सेदारी 27 फ़ीसदी की है. वक़्त के साथ इस समूह से जुड़ने वाले देशों की संख्या बढ़ी है और इसे अमेरिका की अगुवाई वाले समूहों के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जयशंकर ने ब्रिक्स की अहमियत पर क्या जवाब दिया

जयशंकर से पूछा गया कि ब्रिक्स क्लब (समूह) क्यों बना है और इसके विस्तार पर आप क्या सोचते हैं?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

जयशंकर ने जवाब दिया, ''ईमानदारी से कहूं तो ब्रिक्स क्लब इसलिए बना क्योंकि जी-7 नाम का एक क्लब पहले से था. आप उस क्लब में किसी को घुसने नहीं देते थे. तो हमने कहा कि हम अपना क्लब ख़ुद बनाएंगे.''

जयशंकर ने कहा, ''हम अच्छे ख़ासे देश के अच्छे नागरिक हैं, जिनकी वैश्विक समाज में अपनी जगह है. ऐसे ही क्लब बनते हैं. ऐसे ही ये शुरू हुआ. दूसरे क्लब की ही तरह वक़्त के साथ ये खड़ा हुआ. दूसरों को भी इसकी अहमियत समझ में आई. ये एक दिलचस्प समूह है. दूसरे समूह भौगोलिक या मज़बूत आर्थिक कारणों से एक दूसरे से जुड़े होते हैं. मगर ब्रिक्स में रूस, चीन, ब्राज़ील, भारत, साउथ अफ़्रीका जैसे देश हैं. इन देशों में कॉमन ये था कि बड़े देश वैश्विक व्यवस्था में ऊपर उठ रहे हैं.''

ब्रिक्स के विस्तार के बारे में जयशंकर ने कहा, ''बीते कुछ सालों में हमने देखा कि कई और देश इससे जुड़ना चाहते हैं. हमने पिछले साल जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स के विस्तार का फ़ैसला किया. हमने नए देशों को न्योता भेजा. हम अगले महीने रूस के कज़ान में इस समूह की बैठक के लिए मिलने वाले हैं. ब्रिक्स के तहत हमने न्यू डेवलपमेंट बैंक बनाया. ज़रूरी नहीं है कि हर मुद्दे पर हमारी सोच एक जैसी हो.''

ब्रिक्स की स्थापना 2006 में हुई थी. 2010 में इस समूह में साउथ अफ़्रीका जुड़ा. हाल ही में इस समूह में कई और देशों के शामिल होने की प्रक्रिया शुरू हुई है.

इन देशों में ईरान, मिस्र, इथियोपिया, यूएई शामिल हैं. सऊदी अरब भी इस समूह में शामिल होने पर विचार कर रहा है.

वहीं अज़रबैजान ने आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन दिया. माना जा रहा है कि ब्रिक्स में तुर्की भी शामिल होना चाहता है.

विदेश मंत्री जयशंकर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री जयशंकर

जी-20 और ब्रिक्स पर जयशंकर ने क्या कहा?

ब्रिक्स पर उठते सवालों के बीच जयशंकर से पूछा गया कि जी-7 के साथ जी-20 भी तो मौजूद है, ऐसे में ब्रिक्स की क्या ज़रूरत है?

जयशंकर ने जवाब दिया, ''मैं ये समझ नहीं पाता हूं कि जब आप ब्रिक्स के बारे में बात करते हैं तो इतने असुरक्षित क्यों हो जाते हैं. ये लोगों को इतना परेशान क्यों कर रहा है? जब जी-20 बना तो क्या जी-7 बंद हो गया? नहीं हुआ. जी-20 के साथ जी-7 का भी अस्तित्व है. तो जी-20 के साथ ब्रिक्स भी क्यों नहीं रह सकता.''

ये जवाब सुनकर सवाल पूछने वाले फ्रेंच एम्बैस्डर जीन-डेविड लेविट्टी ने कहा- कमाल का जवाब दिया.

20 देशों के समूह जी-20 कहा जाता है.

साल 1999 में जब एशिया में आर्थिक संकट आया था, तब कई देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों ने मिलकर एक फोरम बनाने की सोची, जहाँ पर विश्व के आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की जा सके.

जी20 ग्रुप में 19 देश- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

इसके साथ ही इस ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपियन यूनियन है.

बीते साल भारत में जी-20 देशों की बैठक हुई थी.

एस जयशंकर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एस जयशंकर और पीएम मोदी जी-20 समिट के दौरान

जयशंकर से चीन पर भी पूछा गया सवाल

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में बीते दिनों एक विश्लेषण छपा था. इस विश्लेषण में भारत चीन संबंधों के बेहतर होने की राह में जयशंकर को रोड़ा बताया गया था.

हालांकि ये विश्लेषण बाद में डिलीट कर दिया गया था.

इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था- विदेश मंत्री चीन से रिश्तों पर बात कर चुके हैं.

जेनेवा के कार्यक्रम में जयशंकर से जब चीन से रिश्तों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''भारत चीन की सेना के बीच 75 फ़ीसदी मिलिटरी डिसइंग्जमेंट का काम पूरा हो चुका है. गतिरोध के पॉइंट से सेनाएं पीछे लौट आती हैं तो शांति बनी रहती है. तब भारत-चीन रिश्तों को सामान्य करने की दूसरी संभावनाओं को भी देख सकते हैं.''

जयशंकर के इस बयान पर बीजेपी के बाग़ी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर पूछा, ''डिसइंग्जमेंट से जयशंकर का मतलब क्या है. जयशंकर का मतलब है कि चीन भारत की कब्ज़ाई ज़मीन से पीछे हट जाएगा और भारत अपनी ज़मीन फिर वापस नहीं हासिल कर पाएगा...''

12 सितंबर को जेनेवा में जयशंकर चीन पर बोल रहे थे, उसी दिन अजित डोभाल रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की थी.

डोभाल और वांग यी की मुलाक़ात अहम बताई जा रही है. इस दौरान एलएसी पर मिलिटरी डिसइंग्जमेंट के बारे में भी बात हुई.

कुछ दिन पहले ही वियतनाम में जयशंकर और वांग यी की मुलाक़ात हुई थी.

द हिंदू की एक रिपोर्ट में कहा गया- भारत चीन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन वांग और डोभाल की मुलाक़ात में कज़ान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच मुलाक़ात की संभावनाओं के बारे में बात हुई है.

अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''भारत यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका अदा करना चाह रहा है. वहीं चीन और भारत के बीच तनाव रूस कम करना चाह रहा है. पीएम मोदी और जिनपिंग कज़ान में मिल सकते हैं.''

भारत चीन व्यापार

जयशंकर के जवाब जो चर्चा में रहे

जयशंकर रूस से भारत के तेल ख़रीदने का भी जमकर बचाव करते रहे हैं.

अप्रैल 2022 में वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में जब जयशंकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ''आप भारत के तेल ख़रीदने से चिंतित हैं लेकिन यूरोप जितना तेल एक दोपहर में ख़रीदता है, उतना भारत एक महीने में भी नहीं ख़रीदता है.''

जुलाई 2024 में जब पीएम मोदी रूस गए थे तो पुतिन से गले मिले थे. इस तस्वीर पर ज़ेलेंस्की समेत कई पश्चिमी देशों ने आपत्ति जताई थी.

जयशंकर से यूक्रेन में जब इस बारे में पूछा गया तो वो बोले थे, ''दुनिया के जिस हिस्से में हम रहते हैं, वहां लोग मिलने पर एक-दूसरे को गले लगाते हैं. ये आपकी संस्कृति का हिस्सा नहीं होगा पर मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है. मैंने आज देखा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी गले लगाया.''

अप्रैल 2022 में अमेरिका की ओर से मानवाधिकार उल्लंघन के सवाल पर जयशंकर ने कहा था, "लोग हमारे बारे में अपना विचार रखने का हक़ रखते हैं. लेकिन उसी तरह हमें भी उनके बारे में अपना विचार रखने का हक़ है. हम इस मामले में चुप नहीं रहेंगे. दूसरों के मानवाधिकारों को लेकर भी हमारी राय है."

दिसंबर 2023 में जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 'ओल्ड क्लब' जैसा बताते हुए कहा था- इसमें अब सुधार का वक्त आ गया है.

तब चीन से संबंधों के बारे में जयशंकर ने कहा था- "हम चाहेंगे कि आज की तुलना में चीन के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों, लेकिन अगर बीते तीन सालों में बात बिगड़ी है तो वो हमारी वजह से नहीं हुआ है. इसकी वजह चीन है जिसने सीमा को लेकर हुए समझौतों का पालन न करने का फ़ैसला किया."

जयशंकर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर करियर डिप्लोमैट रहे हैं

एस जयशंकर के करियर पर एक नज़र

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफ़न्स कॉलेज से ग्रैजुएशन
  • जेएनयू से राजनीतिक विज्ञान में एमए, एमफ़िल और अंतरराष्ट्रीय संबंध में पीएचडी
  • पहली बार विदेश मंत्रालय से 1977 में जुड़े और विदेश में पहली पोस्टिंग मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में पहले और दूसरे सचिव के तौर पर हुई
  • 1985 में वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में पहले सचिव के तौर पर तैनात किए गए और तीन साल तक यहाँ रहे
  • 1988 में श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फ़ोर्स के राजनीतिक सलाहकार बने
  • 1990 में हंगरी स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्यिक दूत बनाए गए
  • 1993 में भारत लौटे और विदेश मंत्रालय में पूर्वी यूरोपियन डिविज़न के निदेशक बनाए गए
  • 1996 में टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में जयशंकर को उप-राजदूत बनाया गया
  • 2000 में चेक रिपब्लिक में पहली बार जयशंकर की पोस्टिंग राजदूत के तौर पर हुई
  • 2007 में सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त बने
  • 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत बने
  • 2013 से 2015 तक अमेरिका में भारत के राजदूत रहे
  • 2015 में विदेश सचिव और 2019 में भारत के विदेश मंत्री बने

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)